भास्कर न्यूज |फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास ने गुरुवार को चापुड़िया पंचायत का दौरा किया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर योजना की प्रगति की जानकारी ली और कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवास निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समयसीमा के अंदर सभी आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत भवन परिसर एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं का भी अवलोकन किया। बीडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पात्र लाभुकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्र की कुछ समस्याएं बीडीओ के समक्ष रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन उन्होंने दिया।