चारों शिफ्टों के एग्जाम के 16 पेपरों की आंसर-की जारी:आपत्ति दर्ज कराने के रुपए देने होंगे; HSSC चेयरमैन बोले- रिजल्ट एक महीने में

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-C के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी हो गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने 29 जुलाई को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। चेयरमैन ने बताया कि कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। इस पर 1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के लिए प्रति सवाल 250 रुपए फीस देनी होगी। एग्जाम के बाद चेयरमैन ने कहा था कि 2 दिन के अंदर आंसर-की जारी कर दी जाएगी। इसके एक महीने के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। 26 जुलाई को पहली शिफ्ट के चारों सेट की आंसर-की पढ़िए… अब 26 जुलाई की दूसरी शिफ्ट के चारों सेट की आंसर-की पढ़िए… 27 जुलाई की पहली शिफ्ट के चारों सेट की आंसर-की पढ़िए… अब 27 जुलाई की दूसरी शिफ्ट के चारों सेट की आंसर-की पढ़िए… 3 साल बाद हुआ CET एग्जाम
CET एग्जाम इस बार 3 साल बाद हुआ है। 16 जून तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला गया था। 13.48 लाख युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 18 जुलाई को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। कमीशन के शेड्यूल के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम कराया गया। अब ग्रुप-D के लिए CET कराए HSSC
ग्रुप-D की पोस्टों की भर्ती के लिए अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CET कराए। कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि सभी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। सभी उम्मीदवार यह भी ध्यान दें कि आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। हाल ही में हुए ग्रुप C के CET रजिस्ट्रेशन में कमीशन ने अनुभव किया है कि किसी और से भरवाए गए फॉर्म में गलती होने की वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इसलिए आप सभी ऐसी गलती करने से बचें और अपना फॉर्म खुद भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *