चार दिन से लापता बच्चे का शव जंगल में मिला:अररिया में गुस्साए परिजनों ने किया NH-27 जाम, CBI जांच की मांग

अररिया नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव के जंगल में रविवार दोपहर 10 साल के बच्चे की सड़ी-गली लाश मिली। मृतक मासूम चार दिन पहले लापता हुआ था। शव देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रविवार को एक चरवाहे ने जंगल से दुर्गंध आने की सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। शव की पहचान आजबनगर, कुसियारगांव वार्ड नंबर 01 निवासी मोहम्मद कमरुल के बेटे तोसिब के रूप में की गई। पुलिस की लेटलतीफी पर भड़के लोग, हाईवे जाम किया सूचना के बावजूद पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने NH-27 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने तोसीब की हत्या की आशंका जताते हुए CBI जांच की मांग की। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जाम हटवाया। गुरुवार शाम से लापता था मासूम मृतक के पिता मोहम्मद कमरुल ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार शाम 7 बजे से लापता था। परिजनों ने हरसंभव कोशिश कर खोजबीन की और नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पिता कमरुल ने वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जंगल चारों ओर से जाल से घिरा है और वहां सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है, फिर भी शव चार दिन बाद मिलना संदेह पैदा करता है। पुलिस ने शव को बरामद कर शुरू की जांच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *