लुधियाना। एसडीपी सभा (पंजीकृत) और कॉलेज प्रबंधक समिति के सभाध्यक्ष बलराज कुमार भसीन के मार्गदर्शन में एसडीपी कॉलेज फॉर वुमन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानवता, सच्चाई और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दिए गए चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। कॉलेज के संकाय सदस्यों द्वारा आयोजित भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत चौपाई साहिब के पाठ से हुई, जिसके पश्चात भावपूर्ण शबद गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संगत ने पाठ और कीर्तन में भाग लेकर पूरे वातावरण को दिव्यता, शांति और भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया।