चार हफ्तों में तीसरी बड़ी चोरी : तीनों में चोरी का एक ही तरीका

लुधियाना में कपड़ा चोरी का यह तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले हुई दो वारदातों में भी चोरी का तरीका एक जैसा ही है। तेजी से ताला तोड़ना, ब्रांडेड या होलसेल दुकानों को निशाना बनाना और सबूत मिटाने के लिए डिवीआर साथ ले जाना। इससे आशंका बढ़ गई है कि शहर में कोई संगठित कपड़ा चोर गिरोह सक्रिय है। इन चोरियों से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोचपुरा बाजार: 6 नवंबर को सुप्रीम कश्मीर आर्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का शॉल और अन्य सामान चोरी हुआ था। वृंदावन रोड: 25 अक्टूबर को पॉश इलाके की दुकान में तड़के एक शातिर चोर स्विफ्ट कार से पहुंचा और कुछ ही मिनटों में लाखों के कपड़े चोरी कर फरार हो गया। भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में कपड़ा चोर गिरोह इन दिनों पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। शहर के पॉश इलाकों में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम लगातार निशाना बनाए जा रहे हैं और चोर इतनी सफाई से वारदात कर रहे हैं कि कोई सुराग तक नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला हंबड़ा रोड पर ड्यूक कंपनी के शोरूम का है, जहां चोर रात में अंदर घुसे और लाखों रुपए के कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। चोरों ने वारदात का सबूत मिटाने के लिए शोरूम में लगा डिवीआर भी उठा लिया। शोरूम मालिक गगन जैन ने थाना पीएयू में शिकायत दी कि 20-21 नवंबर के दौरान रात को चोर उनके शोरूम के ऊपरी गेट का कुंडा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और ब्रांडेड कपड़ों का भारी मात्रा में माल लेकर फरार हो गए। चोरी का पूरा मामला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ, लेकिन डिवीआर चोरी होने के कारण फुटेज गायब है। पुलिस फिलहाल आसपास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *