जालंधर | लोक जन शक्ति पार्टी, पंजाब (रामविलास) नेता चौधरी राजेश कुमार गहरीवाला ने परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को चिट्ठी भेजकर मां चिंतपूर्णी और ज्वाला जी के दर्शनों के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू करने की मांग की है। गहरीवाला ने कहा, सावन माह में धार्मिक स्थलों पर मेले लगते हैं। पंजाब से श्रद्धालु दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं, पर किराया ज्यादा है। पंजाब सरकार ने मां चिंतपूर्णी और ज्वाला जी के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू नहीं की है, जिससे श्रद्धालुओं धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। लोक जन शक्ति पार्टी पंजाब (रामविलास) ने पुरजोर मांग कि यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर जल्द मुफ्त बस सेवा की सुविधा मुहैया कराई जाए।