‘चिराग की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए मांझी’:अरुण भारती बोले- जीतनराम मांझी की बातों की वेल्यू नहीं; केंद्रीय मंत्री बोले थे- चिराग जबरन ताकत दिखा रहे

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था, ‘चिराग पासवान जबरन अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं, अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हैं। इस पर लोजपा की ओर से पलटवार करते हुए अरुण भारती ने हमला बोला। सांसद ने कहा, ‘कुछ नेताओं को चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है। उन्हें लग रहा है कि चिराग उनसे आगे निकल रहे हैं। अरुण भारती ने आगे कहा कि मांझी जैसे वरिष्ठ नेता जो केंद्रीय मंत्री भी हैं, उनके बयानों को पार्टी में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। पार्टी सिर्फ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के बयानों को ही अधिकृत मानती है। हमारे लिए मांझी नहीं, संतोष सुमन का बयान मायने रखता है। 29 जून को राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का होगा आयोजन एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने शाहाबाद में हुई महासभा को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि लाखों की भीड़ इस महासभा में उमड़ी थी, मैदान छोटा पड़ गया था। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 29 जून को राजगीर में ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बहुजन समाज की निगाहें चिराग पासवान पर टिकी राजू तिवारी ने कहा कि इस समागम में बहुजन समाज की बड़ी भागीदारी होगी। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज की निगाहें चिराग पासवान पर टिकी हैं। चिराग पासवान लगातार यह कहते रहे हैं कि “जब तक मैं जिंदा हूं, कोई आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता। उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विज़न को फिर दोहराते हुए कहा कि “हमारे एजेंडे में कोई जातिगत भेद नहीं है, हमारा उद्देश्य समावेशी विकास है। बता दें कि बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। एक ही दल एनडीए में रहने के बाद भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिन्दूस्तानी अवाम मोर्चा के बीच तनातनी खुलकर सामने आने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *