‘चिराग के पास इस्तीफा देने का अनुभव नहीं’:नीतीश-मांझी पर LJP (R) सांसद का तंज; अरुण भारती ने दिए संकेत-शाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग

विधानसभा चुनाव से पहले ही LJP (R) का JDU और HAM के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। लोजपा (रामविलास) के जमुई सांसद अरुण भारती ने X पर लिखा- ‘बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा दे देने का अनुभव वाकई चिराग पासवान के पास नहीं है।’ दरअसल, 2000 में BJP और समता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उन्हें 7 दिनों के भीतर इस्तीफा देना पड़ा था। इसी तरह 20 फरवरी 2015 को जीतन राम मांझी भी बहुमत साबित नहीं कर सके और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस बीच उन्होंने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। अरुण भारती ने X पर लिखा, ‘चिराग शाहाबाद क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जल्द ही राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में रणनीति तैयार होगी। बैठक के दौरान चिराग के चुनाव लड़ने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’ 29 जून को नालंदा में पार्टी की रैली के दौरान चिराग ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, अब पार्टी के अंदर से ही इसके उलट संकेत मिलने लगे हैं। अरुण भारती ने लिखा- पार्टी की ओर से बीते कुछ हफ्तों से अलग- अलग सीटों पर सर्वे कराया जा रहा है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिराग कहां से लड़ें तो उन्हें सबसे अधिक बढ़त मिल सकती है। कुछ सीटों पर पार्टी को चिराग के लिए जीत की अच्छी संभावना दिख रही है, खासकर शाहाबाद अंचल में। NDA में विवाद के बीच कांग्रेस का तंज इधर, NDA में चल रहे विवादों पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने X पर लिखा, बिखर रहा NDA, जीत रहा I.N.D.I.A..। चुनाव से पहले ही NDA में भारी तनाव। एक तरफ चिराग बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं, अपने ही सहयोगियों पर बिहार में रोकने का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ मांझी, चिराग को ‘नासमझ’ कहकर सार्वजनिक रूप से जलील कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *