“चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा है”:अखिलेश ने नई वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए, बोले- कुछ लोग CM बनने की दवा खोज रहे हैं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। जब चुनाव सिर पर हैं, तभी नई वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया क्यों शुरू की गई? जब चुनाव सामने आ गया है, तो कौन अपना जन्म प्रमाण पत्र ढूंढेगा। 1 माह में 8 करोड़ मतदाताओं की नई वोटर लिस्ट बनानी कितनी बड़ी चीज है। ये काम पहले क्यों नहीं हुआ? अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोग दिन-रात मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। कोई अस्पताल ऐसी दवा बनाए, जिससे वह जल्दी मुख्यमंत्री बन जाएं।” अखिलेश ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी आड़े हाथों लिया। कहा, “प्रदेश में जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं, उनमें न तो मानक के मुताबिक प्रोफेसर हैं और न ही टेक्नीशियन।” JPNIC को लेकर योगी सरकार पर हमला JPNIC को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा, “अगर यह परंपरा बन जाएगी कि कैबिनेट के फैसले बदले जाएंगे, तो अगली सरकारें भी हर फैसला बदलेंगी।हम लोग उस संस्थान के फाउंडर मेंबर हैं और सरकार का उद्देश्य सिर्फ इसे बेचना है।” अंसल का जिक्र कर बोले- नेता जी की दूरदर्शिता थी समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का हालचाल लेने लखनऊ पहुंचे अखिलेश यादव ने अंसल क्षेत्र की योजनाओं को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कह, “आज जो ऊंची इमारतें दिख रही हैं, वो नेता जी ने बनवाई थीं। अंसल को लाइसेंस नेता जी ने दिया था ताकि आम लोगों को घर मिल सकें। जो सस्ते मकान बनने थे, वे आज महंगे हो गए हैं।” बीजेपी को सीसीटीवी से डर लगता है: अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा कि, “बीजेपी को सीसीटीवी से डर लगता है, क्योंकि उनकी हर चोरी उसमें कैद हो जाती है। उन्होंने कांवड़ यात्रा और वैदिक परंपरा पर भी सवाल उठायाय। कहा, “बीते 9 वर्षों में कोई सुरक्षित कांवड़ कॉरिडोर नहीं बना। केवल QR कोड बना रहे हैं। वैदिक परंपराओं को मानते हुए कोई ठोस काम नहीं हुआ। कांवड़ियों की सेवा के लिए DM और कमिश्नर को लगाना चाहिए। CO और SDM को उनके पैर दबाने चाहिए, ताकि पुण्य कमा सकें।” —————– यह खबर भी पढ़िए… यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ‘झांगुर बाबा’ अरेस्ट:इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग उत्तर प्रदेश ATS ने बलरामपुर से 50 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को गिरफ्तार कर एक बहुस्तरीय अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है। बाबा के साथ नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित ATS थाने…पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *