लुधियाना| जालंधर बाइपास स्थित परचून सब्ज़ी मंडी में नकली पनीर बेचने वालों पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल ने मंडी में छापेमारी कर नकली पनीर मौके पर नष्ट करवाया और पुलिस थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि जनता की सेहत से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और जो भी नकली पनीर माफिया इसमें शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। गौरतलब है कि दुकानदारों को पहले दो बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कुछ लोग नहीं माने। गिल ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की डीएचओ डॉ. अमरजीत कौर से संपर्क कर टीम को सैंपलिंग के लिए बुलाया है। गिल ने कहा कि मंडी में अगर फिर से नकली पनीर मिला तो कानूनी कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।