जालंधर| सीआईए स्टाफ (देहात) की टीम ने दो पहिया वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में होने वाले दो चोरों को वाहनों के साथ पकड़ा है। चोरों के कब्जे से पांच बाइकें और एक एक्टिवा बरामद की है। दोनों की पहचान आदमपुर के मोहल्ला बेगमपुर निवासी डेनियल हंस उर्फ गग्गू और गोराया की पत्ती माइया के कुलविंदर सिंह काका को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। ये सभी वाहन शहर के बाहर से चुराए गए थे। पुलिस वाहन के इंजन व चैसी नंबर के जरिए इनके असली मालिकों का पता लगा रही है। आरोपियों ने माना कि वे बिना आरसी के ही चोरी के वाहन बेच देते थे। वह पहले उस ग्राहक की तलाश करते, जिसे पुरानी बाइक खरीदनी होती थी। उसे बाजार से सस्ता रेट बताते थे और फिर आधी पेमेंट लेकर यह कह आ जाते थे कि बाकी वह आरसी व शपथ पत्र देने के लेंगे। लोग उनके झांसे में फंस जाते थे। वह फिर जाते ही नहीं थे। पुलिस पता लगा रही है कि दोनों ने अब तक कितने व्हीकल चोरी कर बेचे हैं।