भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर में चोर-लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 25 दिन में लूट-चोरी की 9 वारदातें हो चुकी हैं मगर पुलिस 2 मामलों में ही आरोपियों को पकड़ पाई है। 88 फीट रोड पर चोर हार्डवेयर की दुकान से 20 हजार रुपए चोरी करके ले गया। वहीं गेट हकीमां इलाके में सैलून में घुसकर आरोपी दात्तर-पिस्तौल दिखाकर गले से साढ़े 6 ग्राम सोने की चेन ले गया। नरिंदर सूद ने बताया कि उनका बाबा जी हार्डवेयर स्टोर है। 24 दिसंबर को दुकान बंद कर घर चले गए। 25 दिसंबर सुबह 8 बजे आए तो सामान बिखरा था और गल्ला खुला था और सीट पर एक दात्तर पड़ा था। गल्ले से 20 हजार गायब थे। आरोपी छत के रास्ते दात्तर से गेट की चादर काटकर दुकान के घुसा था। वहीं गेट हकीमां में सैलून चलाने वाले पंकुश अरोड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर दोपहर 3.22 बजे आरोपी दुकान में आया। जब पूछा क्या काम है तो कहा अपनी पत्नी को बुलाओ। जब पूछा क्यों तो दात्तर निकालकर वार करने लगा। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली। शोर मचाने पर आरोपी स्कूटी पर भाग गया। आरोपी गले से साढ़े 6 ग्राम सोने की चेन छीन ले गया। पुलिस ने वीरवार रात को ही आरोपी को काबू कर लिया है। वारदात को अंजाम देकर सैलून से भागता आरोपी सीसीटीवी में कैद।