जिले के चौथम थाना क्षेत्र की चौथम पंचायत के करुआ गांव में शुक्रवार शाम आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। यह घटना गोपाल मुनि और रेणु देवी के घरों में हुई। जानकारी के अनुसार, एक घर से उठी चिंगारी ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। गृह स्वामियों के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। ग्रामीणों ने इस अगलगी की घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। थाना इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित आवेदन देते हैं, तो सनहा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार ने भी अंचलाधिकारी को घटना से अवगत कराया है। अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को मौके पर जाकर जांच करने और पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।