सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव में सोमवार देर शाम एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इस घटना में पटाखा बना रहे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों की पहचान ओल्हनपुर निवासी फिरंगी मियां उर्फ औरंगजेब और बलडिहा निवासी एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर हालत के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनके इलाज के स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है। अवैध रूप से बनाया जा रहा था पटाखा फिरंगी उर्फ औरंगजेब के घर में अवैध रूप से पटाखा निर्माण किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ जब वहां मौजूद दो युवक सिगरेट पी रहे थे और बारूद में आग लग गई। धमाका इतना जोरदार था कि घर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस, एसडीपीओ नरेश पासवान, एसडीओ निधि राज और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सारण सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे, बारूद, ज्वलनशील पदार्थ और चारकोल बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान कर होगी कार्रवाई घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने वैज्ञानिक जांच की। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष भी देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी संबंधित तथ्यों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर जल्द ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल घटनास्थल पर विधि-व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लंबे समय से गुप्त रूप से पटाखा निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसकी सूचना प्रशासन को नहीं थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी दहशत व्याप्त है।