छात्रों और टीचर्स का किया सम्मान

जालंधर| सिख मिशनरी कॉलेज सर्कल जालंधर द्वारा चलाए जा रहे कंवर सतनाम सिंह खालसा जीरो फीस स्कूल में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में चेयरमैन हरजीत सिंह, सरबजोत सिंह लाली तथा बीबी संदीप कौर मुख्य अतिथि थे । उनके द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को मुफ्त स्कूल की वर्दियां दी गईं। धार्मिक परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास होने वाले विद्यार्थियों और परीक्षा की तैयारी करवाने वाली टीचर्स जसबीर कौर और मनप्रीत कौर को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति के सदस्य बलजीत सिंह, प्रेम सिंह और स्कूल के प्रिंसिपल मनदीप सिंह और बीबी अमृतपाल कौर ने आए हुए मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *