जंज घर में श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश और निशान साहिब चढ़ाने पर एससी-सिख समुदाय आमने-सामने

भास्कर न्यूज | जालंधर थाना रामामंडी के अधीन आते गांव चौहकां कला में बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब जंज घर के ताले तोड़े गए। इससे एससी और सिख समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। स्थिति संभालने के लिए पूरे गांव में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। वहीं, एससी समुदाय के लोगों ने जंज घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, जंज घर के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया और निशान साहिब चढ़ाया गया था जिसके बाद यहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के सदस्यों के साथ हल निकालने के लिए बातचीत की, लेकिन माहौल रात तक तनावपूर्ण ही बना रहा। एससी भाईचारे के लोगों द्वारा निहंग सिंहों पर आरोप लगाया कि बुधवार सुबह 4 बजे जंज घर के ताले तोड़े गए और निशान साहिब लगाया गया। जो कि गलत है। मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को जंज घर के बाहर भेजकर पुलिस बल तैनात कर दिया ताकि किसी तरह से कोई भी बेअदबी न हो सके। वहीं, एसएचओ मनजिंदर सिंह ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में हैं और दोनों पक्षों के साथ बैठकर मामले को सुलझाया जा रहा है। वहीं ये भी पता चला है कि सिख समुदाय के सदस्यों ने लिखित में दिया कि 15 अक्टूबर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा और 17 अक्टूबर को भोग डालकर जंज घर से स्वरूप उठा लिए जाएंगे। चौहकां कलां में जंज घर के बाहर प्रदर्शन करते एससी समाज के सदस्य (दाएं) तैनात पुलिस फोर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *