जगराओं में बाबा की अश्लील वीडियो पर ग्रामीणों में रोष:गिरफ्तारी की मांग, बोले-साथियों पर भी हो कार्रवाई, 27 जून तक का अल्टीमेटम

लुधियाना के जगराओं में तलवंडी खुर्द के डेरा तलवंडी धाम के मुखी शंकरानंद की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने थाना दाखा में शंकरानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया हुआ है। लेकिन गांव निवासी पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नही हैं। बुधवार को सरपंच हरमिंदर सिंह सरां की अध्यक्षता में पंचायत की बैठक हुई। इसमें पंचायत सदस्यों के अलावा गांव के प्रमुख लोग भी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि वीडियो से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि गांव की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा है। शंकरानंद की गिरफ्तारी की मांग पंचायत ने शंकरानंद की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही बाबा समेत 4 साथियों पर भी अलग से कार्रवाई की मांग की है। पंचायत ने शंकरानंद और उनके साथियों का गांव में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। पंचायत ने पुलिस को 27 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में कड़ी धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो ग्रामवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जानें क्या है मामला बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले आरोपी बाबा शंकरानंद की अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया था। मामला बढ़ता देख अगले दिन ही पुलिस ने आनन फानन में चुपचाप हरदीप सिंह की शिकायत पर बाबा शंकरानंद पर मामला दर्ज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *