लुधियाना-फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक कार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया। मोगा जिले के गांव बोना निवासी सुखचैन सिंह ने रात 2:19 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह लुधियाना में एक शादी समारोह से लौटकर मोगा जा रहे थे। गांव सोहिया के पास मोगा रोड पर पहुंचते ही उनकी कार पर अचानक ईंट-पत्थर फेंके गए और रास्ता रोक लिया गया। पीड़ित सुखचैन सिंह के अनुसार, उन्होंने पुल की जगह गलती से नीचे से गाड़ी निकाल ली थी। इसी दौरान यू-टर्न के पास खड़े एक युवक ने उनकी कार पर पत्थर मार दिया। जब वह स्थिति समझने के लिए नीचे उतरे, तो युवक ने कार को तोड़ना शुरू कर दिया। खतरा भांपते हुए सुखचैन सिंह किसी तरह वहां से भाग निकले। डर के कारण रिश्तेदार के घर गया ड्राइवर सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस को कार के शीशे और बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। पुलिस ने ड्राइवर को फोन किया, जिसने बताया कि वह डर के कारण एक रिश्तेदार के घर चला गया है और सुबह आकर कार उठाएगा। अगली सुबह चौकी चौकीमान पहुंचकर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ न तो कोई लूट हुई है और न ही उसकी किसी से कोई रंजिश है। उसने संभावना जताई कि यह हमला किसी गलतफहमी या गलती के कारण हुआ होगा। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।