जत्थेदार गड़गज का सीएम मान पर हमला:सिख स्वरूप धारण करने की सलाह दी; शताब्दी समारोह आयोजन पर जताई आपत्ति

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार द्वारा अलग से सरकारी स्तर पर समारोह आयोजित करने के ऐलान पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम भगवंत मान पर भी टिप्पणी करते हुए उन्हें पहले सिख स्वरूप धारण किया जाना चाहिए। दरअसल, पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर नगर कीर्तन निकालने की बात कही गई है। ये कार्यक्रम 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित करने की बात कही गई। जिस पर जत्थेदार ने ऐतराज जताया। उनका कहना था कि सरकारों को अपने काम करने चाहिए और शताब्दियों में मात्र सहयोग करना चाहिए। जत्थेदार ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या पूरा सिख है। उनके केश हैं। गुरु की शिक्षाओं को मानने की बात है तो पहले आप गुर सिख होकर दिखाएं कि वह गुरु को मानते हैं। उन्हें सिख गुरुओं की शताब्दियों से सेंध लेनी चाहिए। मंत्रियों को दाड़ी रख अमृत छकना चाहिए। सरकार का काम प्रशासन देखना है जत्थेदार ने कहा कि सरकार का काम प्रशासन देखना होता है। सरकार को अपने काम करने चाहिए। नगर कीर्तन, गुरमत समागम, गुरमत का प्रचार प्रसार करना ये सिख संस्थाओं का काम है और वे कर भी रहे हैं। आनंदपुर साहिब की व्यवस्था पर उठाए सवाल जत्थेदार ने श्री आनंदपुर साहिब के आसपास व अंदर साफ सफाई पर सवाल उठााय। उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी हुई हैं। अगर ध्यान देना है तो सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर करना है तो 1999 की तरह श्री आनंदपुर साहिब में सफेद रंग सफेद रंग करवा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *