मुजफ्फरपुर में जनसुराज अभियान के अंदर चल रहे विवाद पर अब आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। नगर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार अमित कुमार दास ने बागी नेता संजय केजरीवाल के आरोपों पर खुलकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज में कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन जल्द ही “सबकी घर वापसी होगी”। जन सुराज महानगर टीम की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा (94) से घोषित प्रत्याशी अमित कुमार दास के नाम की औपचारिक पुष्टि और लोगों के बीच सही जानकारी पहुंचाना था। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता- अमित कुमार दास प्रेस वार्ता के दौरान उम्मीदवार अमित कुमार दास ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर नया नहीं है। उन्होंने कहा,“प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत होती है। राजनीति में कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है, लेकिन जब तक प्रमाण न हो, तब तक वह केवल हवा-हवाई बात है। ”संजय केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने टिकट बिक्री का आरोप लगाया था, अमित दास ने कहा कि“अगर कोई प्रमाण लेकर आए, तभी बात बनेगी। लिटमस टेस्ट का रिजल्ट प्रत्याशियों को नहीं, अधिकारियों को पता होता है। हमें भी यह नहीं मालूम था कि हम पास हुए या फेल – रिजल्ट तो अधिकारियों की तरफ से ही आता है। जन सुराज में बगावत नहीं, अस्थायी नाराजगी अमित कुमार दास ने साफ कहा कि जन सुराज में किसी तरह की स्थायी बगावत नहीं है। उन्होंने कहा,“कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन जल्द ही सब मान जाएंगे। यह अस्थायी नाराजगी है। जो लोग घर से बाहर गए हैं, वे फिर लौट आएंगे। हम सब जन सुराजी परिवार के सदस्य हैं और सबकी घर वापसी तय है।”उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यकर्ता आज विरोध में हैं, वे भी पार्टी की विचारधारा और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करेंगे। इस मौके पर जन सुराज महानगर इकाई के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। मंच से पार्टी नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि संगठन में हर किसी की भूमिका का सम्मान किया जाएगा। पार्टी के भीतर संवाद की प्रक्रिया जारी है, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर किया जा सके। संजय केजरीवाल ने लगाया था टिकट बेचने का आरोप बता दें कि जन सुराज के सक्रिय कार्यकर्ता संजय केजरीवाल ने हाल ही में पार्टी से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी ने मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट की टिकट 40 लाख रुपए में बेची है। अब जन सुराज के उम्मीदवार अमित कुमार दास ने उनके आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि पार्टी में पारदर्शिता बरकरार है। मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर इस समय राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। एक ओर जन सुराज में आंतरिक असंतोष की चर्चाएं हैं, तो दूसरी ओर पार्टी अपने संगठनात्मक ढांचे को एकजुट करने में जुटी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि जन सुराज इस विवाद को जल्द शांत नहीं करता, तो इसका असर चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है।