जनसुराज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मंगलवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सदूर इलाका बिथान पहुंचे। इस दौरान बिथान में उन्होंने सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने राजद और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है। लेकिन 20 साल का नौजवान बेरोजगार है, तो बड़ा सवाल उठता है कि आखिर 20 सालों के दौरान सरकार ने क्या किया। अब आप रोजगार देने की बात करते हैं तो 20 सालों से क्या किया। उन्होंने 15 सालों के राजद सरकार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जनसुराज राज्य में शासन करने नहीं आयी है। वह व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है। ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। आज यहां के युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ रहा है। पलायन रुक नहीं रहा। एनडीए, महागठबंधन से सवाल पूछिए, जवाब न मिले तो जनसुराज को चुनिए उन्होंने कहा कि एनडीए और राजद के लोग वोट मांगने पहुंचे तो उनसे यह सवाल होना चाहिए। अगर इस सवाल का जबाव उनके पास नहीं है तो जनसुराज को चुनिए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार जन सुराज को वोट देने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बिहार में बनती है तो पूरे प्रदेश को तीन महीने के अंदर भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। प्रशांत किशोर बिहार के विकास का विजन लेकर आये हैं। सब युवा को रोजगार मिल इस दिशा में वह काम करना चाहते हैं। मौके पर इंदु गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, नितेश नीतू, चंद्रमणि सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।