जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर बेहोशी की हालत में मिले:रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पड़े थे, तीन दिन से थे लापता

जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के गणित प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार बुधवार दोपहर को जमुई रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले। तीन दिनों से लापता प्रोफेसर की खोजबीन कर रहे छात्रों ने उन्हें स्टेशन के एक कोने में अचेत अवस्था में पड़ा देखा। रेल पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉ. आनंद कुमार पूर्णिया जिले के निवासी हैं और जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत हैं। कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि सर शनिवार को पूर्णिया अपने घर गए थे। सोमवार को कॉलेज के लिए निकले थे लेकिन कैंपस नहीं पहुंचे, जिसके बाद से वे लापता थे। पूर्णिया से जमुई तक हुई खोजबीन प्रोफेसर के गायब होने के बाद छात्रों और कॉलेज के स्टाफ ने उनकी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू कर दी थी। कई जगहों पर लापता होने के पोस्टर भी लगाए गए। तीन दिन बीत जाने के बाद जब कुछ छात्र ट्रेन से स्टेशन पहुंचे, तो उन्होंने प्रोफेसर को प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध स्थिति में पड़ा देखा। लूटपाट या नशाखुरानी की आशंका छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रोफेसर के पास मोबाइल, बैग और पैसे गायब हैं। लूट या नशाखुरानी गिरोह द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक परिवार या कॉलेज की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में प्लेटफॉर्म पर मिला है। फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर विधिवत जांच शुरू की जाएगी। छात्रों की मदद से मिला इलाज रेलवे प्लेटफॉर्म से जब प्रोफेसर को अस्पताल लाया गया, तब वे अर्ध-चेतन स्थिति में थे। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद कॉलेज और छात्रों में चिंता और आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *