जमुई में प्रेमी जोड़ा फरार, लड़के की मां बंधक:लड़की के परिजनों पर लगा आरोप, युवती ने जताई प्रेम और शादी की इच्छा

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के संगथू गांव से एक प्रेमी जोड़ा अचानक फरार हो गया, जिससे युवती के परिवार में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान गरसंडा निवासी भंझन मांझी के 19 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है। भंझन मांझी ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से अपनी नानी के घर संगथू गांव में रहता था, जहां उसकी श्रद्धा कुमारी से प्रेम हो गया। सूत्रों के अनुसार, 30 सितंबर को दोनों प्रेमी जोड़े ने मिलकर जयपुर भागने का निर्णय लिया और वहां चले गए। प्रेमी जोड़े की तलाश में युवक की मां को बनाया बंधक युवती और उसके परिवार के लोगों को जब प्रेमी जोड़ा नहीं मिला, तो उन्होंने बादल की मां को बंधक बना लिया। बताया गया कि उन्हें संगथू गांव में दो दिनों तक रखा गया। गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे, प्रेमी जोड़ा अपने गांव गरसंडा पहुंचा, जहां देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। युवती ने जताई प्रेम और शादी की इच्छा युवती श्रद्धा कुमारी ने कहा कि वह बादल कुमार से प्रेम करती है और उनसे ही शादी करना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी उसके फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े ने जताई सहमति मामले के निपटारे के लिए पंचायत भवन में भारी पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। इस दौरान युवती ने दृढ़ता से कहा कि वह बादल कुमार के साथ ही रहेगी। पुलिस ने ली स्थिति की जानकारी इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती की मां ने एक सप्ताह पहले थाने और एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपनी बेटी के अपहरण की बात कही थी। हालांकि जांच में यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला। स्थानीय माहौल और प्रशासन की निगरानी स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ दी हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है और दोनों परिवारों के बीच विवाद को बढ़ने से रोकने के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *