जमुई शहर के बसंत बहार स्वीट्स के सामने बुधवार शाम एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की बाइक चोरी हो गई। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित राजीव रंजन मुंगेर जिले के खड़कपुर के गौरवडीह गांव के रहने वाले हैं। वह 2019 से जमुई में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी कर रहे हैं। राजीव बुधवार की शाम अपने सर से मिलने बसंत बहार होटल गए थे। होटल में 10 मिनट रुकने के बाद बाहर निकले तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक 15 मिनट तक बाइक के आसपास घूमता दिखा। वह बाइक की लॉक तोड़ता और धीरे-धीरे गाड़ी निकालता नजर आया। इसके बाद वह बाइक लेकर झाझा स्टैंड की ओर भाग गया। बाइक मांगकर ड्यूटी कर रहे थे राजीव ने बताया कि चोरी हुई बाइक उनके छोटे भाई की थी। वह अब दूसरे की बाइक मांगकर ड्यूटी कर रहे हैं। दो साल पहले भी उनकी एक बाइक चोरी हुई थी, जो बाद में मिल गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।