जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली लक्ष्मीपुर से गंगटा तक की सड़क देश का पहला नेशनल हाईवे है, जिसके सड़क की चौड़ाई मात्र 8 फीट और लंबाई 8 किलोमीटर है। इस संकरे मार्ग पर यात्रियों को रोज जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग जमुई, मुंगेर, भागलपुर, सुल्तानगंज और तारापुर सहित कई इलाकों को जोड़ता है। सड़क की कम चौड़ाई के कारण वाहनों को आमने-सामने आने पर साइड देने में भी परेशानी होती है। अक्सर इस मार्ग पर ट्रक खराब हो जाते हैं, जिससे घंटों जाम लग जाता है। जाम से परेशान कांवरिया वर्तमान में सावन महीने के दौरान देवघर पूजा के लिए सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों को भी इस जाम में फंसना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जंगली इलाका होने और वन विभाग की कुछ समस्याओं के कारण सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा था। जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान आलम ने बताया कि वन विभाग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।