जहरीले सांप ने बुजुर्ग को डसा, मौत:गोपालगंज में एंटी वेनम के कमी से गई जान, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार को देवेंद्र सिंह (85) की सांप डसने के कारण मौत हो गई। देवेंद्र सिंह अपने घर पर काम कर रहा था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन तुरंत उसे फुलवरिया रेफरल अस्पताल ले गए। वहां एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। डॉक्टरों ने मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन मिल जाता तो देवेंद्र सिंह की जान बच सकती थी। परिवार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले पंचदेवरी CHC में भी एक मजदूर की मौत एंटी वेनम इंजेक्शन के अभाव में हुई थी। जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *