जाखड़ के भाजपा-SAD गठबंधन बयान पर सियासत गरमाई:कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग बोले- पहले नाता तोड़ा क्यों था; अकाली दल पहले से मरा पड़ा

पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा दिए बयान पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के सूबा प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का कहना है कि यह उनकी फयूडल सोच है, जो कि इस प्रकार के बयान देते हैं। वड़िंग ने कहा, “जाखड़ साहब, आखिर बताओ कि सच क्या है?” वहीं, उन्होंने कहा कि शून्य और शून्य, हमेशा शून्य के बराबर होता है और हमेशा शून्य के बराबर रहेगा। राजा वडिंग सोमवार को मोहाली में कांग्रेस पार्टी द्वारा लैंड पूलिंग को लेकर दिए गए धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू समेत कई नेता हाजिर थे। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बयान को तीन प्वाइंट जानें – 1. पहले सोचा था, अकेले सरकार बनाएंगे राजा वड़िंग ने कहा कि पहले इन्हें (बीजेपी को) लगा था कि अकेले सरकार बनाएंगे, लेकिन बाद में इन्हें एहसास हुआ कि इनके पैरों से जमीन निकलती जा रही है। लुधियाना वेस्ट में 45 हजार से 22 हजार पर आ गए। कॉरपोरेशन में उड़ गए। अब आपने सोचा, अकाली दल से गठबंधन कर लो। अकाली दल खुद मरा पड़ा है। 2. मेरे बयान से मिर्ची लग जाएगी वड़िंग ने कहा कि मैं कोई ऐसा बयान नहीं देना चाहता, नहीं तो उन्हें मिर्ची लग जाएगी। एक आदमी जिसे कम दिखता है, वह दूसरे को रास्ता दिखाने की कोशिश कर रहा है। अब क्या होगा, भगवान ही जाने। 3. दोनों के पास जमीन नहीं बची भाजपा और अकाली दल पहले भी इकट्ठे होते थे, हम तो पहले भी कहते थे कि अंदर से यह इकट्ठे हैं। क्या अब इनके अकाली दल से इश्यू थे? जिन इश्यू पर सुखबीर बादल कहता था कि हमने नाता तोड़ा है बीजेपी से, क्या अब वह सब वायदे मान लिए जाएंगे? अगर मान लिए जाएंगे, तो पहले बात क्यों नहीं की? पहले इन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं, ज्यादा सीटें जीत लें, फिर लोकसभा में इकट्ठे हो जाएंगे। दोनों के पास जमीन नहीं बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *