जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने दबोचा लॉरेंस का गुर्गा:हरिद्वार में होटल पर की फायरिंग; कपूरथला में करनी थी टारगेट किलिंग

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर यूनिट ने लॉरेंस गैंग द्वारा रची गई टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम करते हुए गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कपूरथला के कस्बा फगवाड़ा के रहने वाले हिमांशु सूद के तौर पर हुई है। वह कपूरथला के अलाव मध्यप्रदेश में टारगेट किलिंग करने की फिराक में था। पुलिस उससे जानकारियां उगलवा रही है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी दुबई, यूएई में बैठे नमित शर्मा के इशारों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी सहयोगी है। फिलहाल आरोपी से उसके लिंक को लेकर पूछताछ की जा रही है। टारगेट किलिंग के लिए बना रहा था योजना डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में हिमांशु सूद और उसके अन्य साथियों ने हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर गोलियां चलाई थीं। यह हमला भी नमित शर्मा के कहने पर किया गया था। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में दो और लोगों की हत्या करने का टास्क दिया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मानव खुफिया और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने इस मॉड्यूल को समय रहते धराशायी कर दिया और एक बड़ी वारदात को टाल दिया। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क वाले गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी से दो अवैध पिस्तौल बरामद हुए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें एक .30 बोर पीएक्स-3 पिस्तौल (4 जिंदा कारतूस सहित) और एक .32 बोर पिस्तौल (3 जिंदा कारतूस सहित) शामिल हैं। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एसएसओसी थाना अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके अन्य साथियों की पहचान और मॉड्यूल के आगे-पीछे की कड़ियों को जोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *