जालंधर को नए साल में मिलेंगी 97 इलेक्ट्रिक बसें लम्मा पिंड में 15 दिन में शुरू होगा वर्कशॉप का काम

भास्कर न्यूज | जालंधर नए साल में शहर को 97 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इसके लिए लम्मा पिंड के पास निगम की वर्कशॉप में 15 दिनों में सिविल वर्क शुरू होगा। वर्कशॉप के 3.70 करोड़ रुपए के काम को एफएंडसीसी से मंजूरी मिल चुकी है। निगम एक हफ्ते में वर्क ऑर्डर जारी करेगा, फिर एजेंसी सिविल वर्क शुरू करेगी। वहीं, कंपनी बाग में इलेक्ट्रिक बसों की वर्कशॉप बनेगी। इसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। जिक्रयोग है कि शहर में सिटी बस सेवा लगभग दस साल से बंद हैं। अब एक बार फिर 97 इलेक्ट्रिक बसों का प्रोजेक्ट आगे बढ़ा है। शहर में इन बसों के लिए 2 वर्कशॉप बनेंगी, जोकि 12 रूटों पर चलेंगी। इसमें इलेक्ट्रिक बसों का एक वर्कशॉप कंपनी बाग, तो दूसरी लम्मा पिंड चौक स्थित निगम की वर्कशॉप में बनेगा। यहां बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। सिटी में यात्रियों के यात्री शेड की मेंटेनेंस भी होगी। इसका काम निगम पीपीपी मॉडल पर कराएगा। इसमें विज्ञापन एजेंसी को यात्री शेड की मेंटेनेंस करेगी। एजेंसी विज्ञापन से आय करेगी। निगम का कोई खर्च भी नहीं होगा। सिटी के 12 रूटों पर कंपनी की बसों का संचालन होगा और निगम किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगा। इसमें कंडक्टर निगम का होगा, ड्राइवर कंपनी का होगा। लम्मा पिंड में निगम के पास 2.5 एकड़ जमीन है, जहां 55 बसें खड़ी की जा सकेंगी। यहां पर बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन, ट्रांसफार्मर, सब-स्टेशन बनेगा। कंपनी बाग में 1.9 एकड़ जमीन है। यहां 42 बसें खड़ी की जा सकेंगी। बसों की धुलाई के लिए यहां वाशिंग स्टेशन भी बनेगा। वर्कशॉप वाशिंग सेंटर, मीटिंग रूम, शौचालय, कैंटीन, लॉकर रूम का निर्माण होगा। इसमें टायर री-सोलिंग प्लांट भी बनेगा और पुराने टायरों को रखने के लिए स्टोर भी होगा। पावर सप्लाई के लिए इलेक्ट्रिक रूम, मैकेनिक रूम, मशीन रूम भी बनेगा। इस संबंध में एसडीओ तरनप्रीत िसंह ने कहा कि लम्मा पिंड के वर्कशॉप के काम का वर्क ऑर्डर एक हफ्ते में जारी होगा। इसके बाद एजेंसी काम शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *