जालंधर में एक्सीडेंट के बाद थार को लगी आग, VIDEO:कार के नीचे दबने से एक्टिवा सवार की मौत, ओवर स्पीड थी गाड़ी; ड्राइवर फरार

जालंधर के रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर नंगल शाम लिंक सड़क पर थार-एक्टिवा में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद थार में आग लग गई। एक्सीडेंट में एक्टिवा थार के नीचे दब गई। इससे एक्टिवा सवार की मौत हो गई। थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। लोगों ने बताया कि घटना देर शाम की है। एक्सीडेंट का पता चलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने कहा-ओवर स्पीड थी थार लोगों ने बताया कि थार ओवर स्पीड थी। एक्टिवा के साथ टक्कर होने के बाद वह कई मीटर दूर तक सड़क पर एक्टिवा चालक को घसीट कर ले गई। हादसे में एक्टिवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थार बुरी तरह से जलकर राख हो गई। रामामंडी पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। टक्कर के बाद ब्लास्ट हुआ, ऊंची लपटें उठीं बताया जा रहा है कि गाड़ी में आग लगने के ब्लास्ट हुआ जिसके बाद दूर तक गई आग की लपटें उठती दिखाई दी। गनीमत रह रही कि थार सवार दोनों लोग आग लगने से पहले गाड़ी से निकल कर भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *