जालंधर में देर रात करीब 11 बजे धार्मिक कार्यक्रम के बोर्ड को फाड़ने को लेकर विवाद हो गया। यह घटना दोमोरिया पुल के पास हुई, जहां नगर कीर्तन से संबंधित एक धार्मिक बोर्ड लगाया गया था। आरोप है कि एक युवक चाकू से बोर्ड फाड़ रहा था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना नंबर तीन की पुलिस के हवाले किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही काउंसलर शैरी चड्ढा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर मामला है और बेअदबी करने वाले युवक के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नगर कीर्तन निकालना कोई जुर्म नहीं है। मौके पर मौजूद सिख संगत में इस घटना को लेकर भारी रोष देखा गया। जैसे-जैसे लोगों को घटना की जानकारी मिली, वैसे-वैसे बड़ी संख्या में लोग थाना डिवीजन नंबर तीन के बाहर जमा होने लगे। सिख संगत के लोगों ने बताया कि युवक से पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे एक ठेकेदार ने बोर्ड फाड़ने और उसका फ्रेम उतारकर ले जाने के लिए कहा था। युवक ने ठेकेदार का नाम शाम बताया है। संगत का कहना है कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है। सिख संगत ने पुलिस से मांग की है कि जांच के बाद इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना तीन के एसएचओं कहा कि सिख संगत की ओर से लिखत शिकायत की गई है। शिकायत के अनुसार मामले की गहनता से जांच की कर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद सिख संगत का गुस्सा शांत हुआ।