जालंधर में मार्बल से भरा पिकअप हाईवे पर पलटा:3 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल; ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई गाड़ी

पंजाब के जालंधर में फिल्लौर के हाईवे पर टाइल से भरा पिकअप ट्रक पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ये हादसा फिल्लौर के शहनाई रिसॉर्ट के पास आज सुबह करीब 8.15 बजे हुआ। घटना के वक्त 6 लोग पिकअप ट्रक में सवार थे। हादसे के बाद दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था और एक की इलाज दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मौके पर सबसे पहले पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) पहुंची थी। जिसके बाद थाना फिल्लौर की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। SSF मुलाजिम बोले- 6 लोग सवार थे, 3 की मौत हुई सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के अनुसार ये हादसा आज (मंगलवार) सुबह करीब सवा आठ बजे हुआ है। पिकअप ट्रक में मार्बल और टाइल्स लोड किए हुए और छत व कैबिन में कुल 6 लोग सवार थे। जब शहनाई रिसॉर्ट के पास पिकअप ट्रक पहुंचा तो वह डिसबैलेंस हो गया। रफ्तार तेज होने के कारण उक्त पिकअप हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे छत पर बैठी लेबर हाईवे पर गिरी और उनके ऊपर पिकअप में पड़ा मार्बल और टाइल जा गिरीं। केबिन में बैठे लोग भी घायल बताया गया है कि टाइल्स भारी थीं, जिसके चलते कैबिन में बैठे अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं। एसएसएफ के अनुसार मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को जख्मी हालत में सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। छठे साथी को 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जिसने इलाज दौरान कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। सभी भी मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। थाना फिल्लौर की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ड्राइवर बोला- ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई गाड़ी पिकअप ट्रक चला रहे ड्राइवर ने कहा- फिल्लौर के पास जब गाड़ी पहुंची तो उनकी गाड़ी अचानक जंप (स्पीड ब्रेकर) गाड़ी बेकाबू हो गई। पिकअप में कुल 7 लोग सवार थे। गाड़ी में पड़ा सारा माला टूट गया था। पिकअप में टाइलें और मार्बल पड़ा था। घटना में अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *