जालंधर में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के कुछ समय बाद 8–10 युवक हथियारों के साथ गली में पहुंचे और एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक को लातें और थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। घटना संतोषी नगर में देर रात की है। हमलावरों ने गली में खड़ी कई टू-व्हीलर गाड़ियों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और कुछ घरों पर पथराव भी किया। इलाके में देर रात अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। युवक को बेरहमी से पीटा संतोषी नगर निवासी मिंटू कुमार ने बताया कि उनके भाई राजीव कुमार का गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। थोड़ी देर बाद वही युवक अपने साथियों के साथ आए और राजीव कुमार को बेरहमी से पीटा। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की जांच कर रही पुलिस स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।