बस्ती दानिशमंदा रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट में मंगलवार को 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के पास एक सिरिंज, पानी की बोतल और एक मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक की मौत नशे के कारण हुई है। मृतक की पहचान जसकरण सिंह उर्फ करन निवासी गांव गिल्लां के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। आसपास के दुकानदारों ने शव मिलने पर पुलिस बुलाई घटनास्थल पर मौजूद दीपक और राहुल ने बताया कि वे सुबह बस्ती दानिशमंदा रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा देखा। पास में ही दीवार के सहारे पानी की बोतल और सिरिंज भी रखी हुई थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के दुकानदारों को बुलाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खाली प्लॉट में अक्सर नशा करने वाले युवक आते हैं। लोगों का अंदेशा है कि जसकरण की मौत भी नशे के ओवरडोज़ से हुई है। ASI बोले- पेंट का काम करता था मृतक मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई नीला राम ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जसकरण की मां ने बताया कि वह पेंटर का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मंगलवार को वह रोज़ की तरह काम पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उनके बेटे का शव बस्ती दानिशमंदा के पास एक खाली प्लॉट में मिला है।