जासूसी में रोपड़ से यूट्यूबर पकड़ा, ज्योति के संपर्क में था

पाकिस्तान के लिए जासूसी में पंजाब पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। मोहाली की अदालत ने उसे 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया। वह रोपड़ के माहलां का निवासी है। उसके यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ के 11 लाख सब्सक्राइबर हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जसबीर आईएसआई एजेंट हसन अली उर्फ जट्ट रंधावा, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाक उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में था। जसबीर 2020, 2021 और 2024 में 3 बार पाकिस्तान गया था। दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में भी गया। वहां पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों व ब्लॉगर्स से मिला। ‘ट्रैवल विद जो’ से ‘जान महल’ तक… आईएसआई कर रही डिजिटल एम्बेडिंग एम. रियाज हाशमी . नई दिल्ली | जांच में आया है कि जसबीर ने भारत में संभावित डिफेंस मूवमेंट्स, धार्मिक यात्राओं की ट्रैकिंग और सोशल ट्रेंड्स के नाम पर सेंसिटिव डेटा आईएसआई को भेजा। आईएसआई की डिजिटल एम्बेडिंग नई किस्म की सूक्ष्म और खतरनाक रणनीति है। भारतीय सोशल मीडिया इकोसिस्टम में घुसपैठ कर इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और छोटे क्रिएटर्स को टारगेट किया। यह लोकल एक्सेस की आड़ में सूचना जुटाने में कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *