ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि जीविका की जिन महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए मिले हैं, उन्हें दो लाख तक भी मिलेंगे। रोजगार के लिए जरूरत के मुताबिक राशि उन्हें दी जाती रहेगी। श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार छठी बार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मजबूरी में रोजगार के लिए किसी को बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर एक को मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। कोई अगर अच्छा पैसा कमाने के लिए बाहर जाना चाहता है तो जाए, मजबूरी में नहीं जाए। एक-एक परिवार को पक्का घर दिया जाएगा। 1 करोड़ 90 लाख लोगों की सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। जैसे-जैसे वहां से राशि जारी होगी, लोगों का घर बनवाया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में श्रवण कुमार ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के विस्तार, आजीविका संवर्धन, कौशल विकास कार्यक्रमों और वित्तीय सशक्तीकरण के प्रयासों को और गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाएं सीधे तौर पर करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन को प्रभावित करती हैं, इसलिए इनकी निगरानी, पारदर्शिता और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा।