जिप लाइन साइक्लिंग के दौरान तीन युवतियां बेहोश:भारत स्काउट एंड गाइड्स की 60 सदस्यीय टीम राजगीर भ्रमण पर पहुंची थी

पर्यटन स्थल राजगीर स्थित नेचर सफारी में शुक्रवार को एक हादसा टल गया, जब जिप लाइन साइक्लिंग की रोमांचक गतिविधि के दौरान पश्चिम बंगाल की तीन युवतियां डर से बेहोश हो गईं। समय पर की गई त्वरित कार्रवाई से तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उपचार के बाद अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। घटना की शुरुआत तब हुई जब कोलकाता से भारत स्काउट एंड गाइड्स की 60 सदस्यीय टीम राजगीर भ्रमण पर पहुंची। नेचर सफारी में ग्लास स्काई वॉक ब्रिज और कैंप एरिया की विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठाने के बाद टीम के सदस्यों ने जिप लाइन साइक्लिंग का रोमांच लेने का फैसला किया। प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर सेफ्टी किट उतारते ही हुईं बेहोश एडवेंचर विशेषज्ञों ने सभी को हार्नेस, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस किया। डबल सीटर जिप लाइन साइक्लिंग में नीतू चौधरी और मनीषा दास ने एक साथ स्टार्टिंग प्वाइंट से फिनिश तक का सफर पूरा किया। लेकिन प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर सुरक्षा उपकरण उतारते समय दोनों अचानक बेहोश हो गईं। हवा में लटक गई तीसरी युवती इस बीच खुशी सिंह के साथ और भी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। स्टार्टिंग प्वाइंट से कुछ दूरी तय करने के बाद वह डर से कांपने लगीं। एडवेंचर प्रभारी ने उन्हें हौसला देते हुए लगातार आवाज लगाई, लेकिन तब तक खुशी साइकिल की सीट से खिसककर हवा में लटक चुकी थीं और लगभग अचेत हो गई थीं। तत्काल रेस्क्यू कर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया सौभाग्य से एडवेंचर प्रभारी और वन विभाग के कर्मचारी पूरी तरह सतर्क थे। उन्होंने तुरंत बचाव अभियान चलाया और हवा में लटकी खुशी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवतियों को बिना समय गंवाए नेचर सफारी की एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। घटनास्थल पर मौजूद भारत स्काउट एंड गाइड्स के टीम लीडर और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुवर्णा मालाकार तथा डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर चिरंजीव कुमार प्रसाद ने नालंदा वन प्रमंडल और नेचर सफारी प्रबंधन की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ और कनिष्ठ वनकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से तीनों युवतियां अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने आगे कहा कि नेचर सफारी में विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के दौरान सुरक्षा को लेकर वन विभाग की सजगता और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की क्षमता पर्यटकों को निश्चिंत रखती है। बढ़ता आकर्षण, जरूरी सतर्कता नेचर सफारी में जिप लाइन साइक्लिंग जैसी साहसिक गतिविधियां पर्यटकों, खासकर युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। हर वर्ग के उत्साहित पर्यटक इन रोमांचक अनुभवों को लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि, यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि साहसिक खेलों में उत्साह के साथ-साथ मानसिक तैयारी भी उतनी ही जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *