जिला भाजपा प्रधान ने रेल राज्य मंत्री का किया स्वागत

भास्कर न्यूज| अमृतसर जिला भाजपा प्रधान हरविंदर सिंह संधू ने रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना का अमृतसर पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ जिला देहाती के प्रधान अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, गुरप्रताप सिंह टिक्का भी थे। जिला प्रधान ने भी उन्हें एक मांग पत्र सौंपा और मांग की कि रिगो ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही अमृतसर से कटरा के लिए चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का समय शाम की जगह सुबह करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेअंत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईएम, बठिंडा में एम्स, फ़िरोज़पुर और संगरूर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर, दो नए ऐयरपोर्ट, दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे, शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट का विस्तार, सभी प्रमुख मार्गों पर नए हाईवे का निर्माण, 27 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण आदि अनेकों ऐसे काम हैं, जो पंजाब के विकास में अहम भूमिका निभा रहे है और यह सब काम पीएम की ओर से ही किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *