समस्तीपुर की मोनिका 27 जून से लापता थी। वो कॉलेज के लिए दरभंगा निकली थी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। लापता होने के 7 दिन बाद मोनिका ने का एक वीडियो सामने आया है। मोनिका वीडियो में कह रही, ‘मैं अपनी मर्जी से घर से निकली हूं। मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है। मैंने अपनी इच्छा से शादी की है। कृप्या मुझे ढूंढना बंद कर दें। सोशल मीडिया से मेरी तस्वीरें और वीडियो वायरल किया जा रहा है। तुरंत हटवाया जाए। इससे मेरी निजता का उल्लंघन हो रहा है। मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है। अगर फोटो और वीडियो नहीं हटाया गया तो मैं मानहानि का केस करूंगी। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मेरा सारा पोस्ट तुरंत हटवाया जाए। ‘ ये बही लड़की है जिसके लिए लोग सड़क पर उतरे। मोनिका की बरामदगी की मांग को लेकर छात्र संगठन आईसा ने गुरुवार शाम शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। जुलूस में शामिल लोग विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर लोगों ने एक सभा का भी आयोजन किया। शहर के पशुपालन कार्यालय के पास आइसा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जो शहर के परिसदन, अस्पताल गोलंबर, स्टेडियम मार्केट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर लोगों ने छात्र की बरामदगी को लेकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घटना भले दरभंगा की है, लेकिन स्थानीय प्रशासन को भी इसमें शामिल होना चाहिए और छात्रा की बरामदगी को लेकर कदम उठाना चाहिए। रोज समस्तीपुर से दरभंगा जाती थी मोनिका समस्तीपुर के कर्पूरी गांव की रहनी वाली है। जो दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सीएम कॉलेज की पीजी सेकेंड सेमेस्टर की स्टूडेंट है। मोनिका रोजाना समस्तीपुर से ट्रेन से कॉलेज आती थी। 27 जून को भी सुबह 7 बजे समस्तीपुर से निकली थी। करीब 9 बजे दरभंगा पहुंचने के बाद उसने पिता को कॉल कर बताया था कि वो राजकुमारगंज में है। इसके बाद मोनिका का मोबाइल बंद हो गया था। कॉलेज में जाती दिखी पर बाहर निकलने नहीं दिखी पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया था कि बेटी से संपर्क नहीं होने पर उन्होंने कॉलेज पहुंचकर खोजबीन की। कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में मोनिका सुबह 8:59 बजे मेन गेट से कॉलेज में प्रवेश करती दिखी। 9:02 बजे वो सेकेंड फ्लोर पर जाती नजर आई। लेकिन छुट्टी के बाद कॉलेज से बाहर निकलते हुए नहीं दिखी। परिजन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीजी सेकेंड इयर की स्टूडेंट है मोनिका पवन कुमार शर्मा ने बताया था कि बेटी 27 तारीख से लापता है। वह दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज में पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा है। 27 तारीख को सुबह 6:30 बजे बेटी को समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़ा था। वो जानकी एक्सप्रेस से दरभंगा गई थी। सुबह 8:58 पर कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश करती है। 9:02 पर वह सेकेंड फ्लोर पर जाती है। यह सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। वहां पहुंचकर उसने पिता को फोन कर बताया कि वह कॉलेज पहुंच गई है। वह हर दिन घर से निकलने के बाद पहुंचने की जानकारी देती थी। पुलिस के साथ पिता कॉलेज गए थे पिता ने बताया था कि दोपहर 1:30 बजे बेटी को फोन किया। मोबाइल स्विच ऑफ मिला। लगा कि वह 4 बजे तक ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर लौट आएगी। परिवार ने 4:30, 5:00 और 6:00 बजे तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटी तो शाम 7:00 बजे दरभंगा के लिए निकले। लहेरियासराय थाना पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा था कि रात हो गई है, कॉलेज बंद होगा। सुबह लहेरियासराय थाना आने को कहा। अगले दिन सुबह परिवार लहेरियासराय थाना पहुंचा। पुलिस उन्हें कॉलेज लेकर गई। प्रिंसिपल के चेंबर में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया था। छात्रा का कॉलेज में प्रवेश करते हुए वीडियो मिला। 5:00 बजे तक के कैमरे खंगाले गए। कॉलेज से बाहर निकलते हुए कोई फुटेज नहीं मिला।