जींद में कॉलेज के बाहर भिड़े छात्र गुट:जमकर चले लाठी-डंडे, युवक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा, तो दीवार कूद भागे

जींद में राजकीय कॉलेज के बाहर दो छात्र गुट भिड़ गए। इसमें दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे और फरसे चले। इसका एक वीडियो सामने आया है। झगड़े की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती तत्वों को खदेड़ा। इसके बाद राजकीय कॉलेज, डीआरडीए के सामने की हुडा मार्केट में पुलिस ने अभियान चलाते हुए छात्रों की आईडी चेक की। मार्केट में खड़े वाहनों की नंबर प्लेट, कागज चेक किए गए। छात्र पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास वायरल वीडियो बीते कल का है। जिसमें एक गाड़ी कॉलेज के गेट की तरफ तेजी से आती है। वहां खड़े छात्रों पर चढ़ाने का प्रयास करती है, एक युवक गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है। गाड़ी के रुकते ही इसमें से युवक उतरते हैं और यहां पहले से ही खड़े युवकों के साथ मारपीट करने लगते हैं। पुलिस पहुंची तो दीवारों पर से कूदकर भागते बाद में झगड़े की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी बलजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कर झगड़ा कर रहे युवक अस्पताल की तरफ दीवार पर से कूदकर भाग गए। कुछ युवक हुडा मार्केट की तरफ आए। इसके बाद पुलिस मार्केट में पहुंची और यहां कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े युवकों से आईडी पूछी। शरारती तत्वों, इधर-उधर अनावश्यक बैठे युवकों को पुलिस ने मार्केट से खदेड़ दिया। दुकानदारों ने कहा- पुलिस गश्त बढ़ाई जाए हुडा मार्केट के दुकानदारों दीपक, मास्टर प्रवीन, सचिन ने बताया कि कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं, ऐसे में यहां छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शरारती तत्वों की संख्या भी बढ़ रही है। पुलिस को यहां स्पेशल पीसीआर तैनात करनी चाहिए, ताकि लड़ाई-झगड़े की आशंका कम हो। छात्र गुट व शरारती तत्व अक्सर किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ते रहते हैं। वहीं, यहां अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी रहती हैं, तो उनकी आड़ में शरारती तत्व और नशेड़ी भी यहां पर जमावड़ा लगाए रहते हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत ने कहा कि रोजाना गश्त की जाएगी और शरारती तत्वों से सख्ती से साथ निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *