जींद में दो बहनों को गोली मारने का मामला:दोस्त रिटायर्ड फौजी से पिस्तौल मांग कर लाया आरोपी, कहा था-साली को मारेगा, 5 कारतसू दिए

हरियाणा के जींद में एक सप्ताह पहले दो बहनों को गोली मारने के आरोपी सुनील और उसके दोस्त रिटायर्ड फौजी राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुनील खांडा गांव निवासी राजेश से ही पिस्तौल मांग कर लाया था और पिस्तौल लेते समय उसने कहा भी था कि वह उसकी साली को मारने के लिए जा रहा है। इसके बावजूद राजेश ने उसे पिस्तौल के साथ 5 कारतूस दिए थे। यह था पूरा मामला
20 जून शाम को पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के गांव कालवा की 26 वर्षीय सीनू और 22 वर्षीय रीतू जींद से शॉपिंग कर के अपने घर की तरफ जा रही थी। रेलवे फाटक के पास पहुंची तो सामने से बाइक पर सवार होकर उनकी बड़ी बहन आशा का देवर सुनील आ गया। उसने अपने जेब से पिस्टल निकाली और लड़कियों के सामने ही लोड की। इसके बाद उसने रीतू से कहा कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा और ये कहकर सीधे गोली चला दी। गोली रीतू के जबड़े में जा लगी। बचाव के लिए सीनू आगे आई तो सीनू के भी पेट में गोली मारी। गोली लगने के बाद दोनों बहनें लहूलुहान हो गईं और जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद सुनील वहां से फरार हो गया। रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रीतू की बड़ी बहन आशा का देवर करनाल जिले के पोपड़ा गांव का सुनील उसे काफी समय से तंग कर रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन परिजन रीतू की शादी कहीं और करना चाहते हैं। शादी के लिए दबाव बनाने के लिए उसने पहले भी रीतू पर हमला किया था। इसके बावजूद भी नहीं माना। अब परिजन अपनी बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे तो सुनील को इसके बारे में पता चल गया और उसने जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि सुनील और सुनील को पिस्तौल देने वाले उसके दोस्त खांडा गांव निवासी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पिस्तौल भी बरामद की जा चुकी है। पारिवारिक मामले में ही सुनील ने फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *