जींद में युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शहर की एक कॉलोनी की 19 वर्षीय युवती ने बताया कि कैथल निवासी सौरभ कई माह से उसका पीछा कर रहा है। 9 जनवरी को सौरभ ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध कर दिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। शुरूआत में लोकलाज से चुप रही, बाद में परिजनों को बताया जब वह होश में आई तो घटना के बारे में पता चला। वह लोकलाज के डर से चुप रही लेकिन उसके बाद आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। बदनाम करने का डर दिखाकर करीब तीन माह तक सौरभ ने उसके साथ रेप किया। आखिरकार तंग आकर उसने अपने परिवार वालों को सौरभ की करतूत के बारे में बताया तो सौरभ के माता-पिता और बहन ने सौरभ का ही साथ दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। नरवाना शहर थाना पुलिस ने सौरभ, उसके पिता, माता, बहन के खिलाफ रेप, धमकी देने, बदनाम करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।