जींद में BJP नेता के बेटे की हत्या का मामला:पुलिस की 5 टीमें कर रही जांच, प्रदेशभर में रेड; चाकू घोंपकर मारा था

जींद में भाजपा नेता के बेटे प्राइवेट अस्पताल संचालक विकास शर्मा मर्डर केस में पुलिस की पांच टीमें जांच कर रही हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए हरियाणा से बाहर भी छापेमारी की जा रही है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, ताकि हत्यारोपियों की पहचान हो सके। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लग पाए हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। घटना सफीदों क्षेत्र के मुआना गांव की है। सफीदों शहर थाना पुलिस ने लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल व हैप्पी को नामजद कर छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। 24 जुलाई की रात को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 24 जुलाई की रात को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का बेटा अनुज अस्पताल संचालक विकास शर्मा, लीलावती अस्पताल संचालक अनिल शर्मा और उसके साढू हैप्पी के साथ असंध गया था। वहां से वापस लौटते हुए रात करीब साढ़े दस बजे सफीदों पहुंचे थे। यहां दो गाड़ियों ने विकास और अनिल शर्मा की गाड़ी को रोक लिया। आरोप है कि इन गाड़ियों में सवार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें विकास शर्मा के साथ अनिल शर्मा व हैप्पी को भी चाकू लगे हैं, लेकिन विकास को दिल पर चाकू लगने के कारण मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने अनिल और हैप्पी को ही साजिशकर्ता बताते हुए उन्हीं के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पांच टीम जांच में लगाई गई हैं। पुलिस आसपास के और भी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली है। सरपंच हत्याकांड में भी पुलिस के हाथ खाली
चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सरपंच रोहताश की हत्या 17 जुलाई की रात करीब 12 बजे उसी के लाइसेंसी पिस्तौल से कर दी गई थी। दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सरपंच के हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि सरपंच ने स्वयं डायल 112 पर फोन कर खुद पर हो रहे हमले की जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *