पटना में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है। पटना स्मार्ट सिटी के ICCC कैमरे से अब नए प्रयोग किया जा रहे हैं। सड़क किनारे कई घंटे तक खड़ी गाड़ियों को लेकर अब डायरेक्ट अलर्ट कंट्रोल रूम में जाएगा। चोरी की गाड़ी, बम ब्लास्ट की प्लानिंग का उद्देश्य, अपहरण की साजिश या किसी तरह के क्राइम के लिए गाड़ी के इस्तेमाल पर लगाम लगेगी। इसके लिए पटना की सड़कों पर एक डिजिटल लाइन ड्रॉ की जाएगी। डिजिटल सिस्टम में एक टाइम सेट किया जाएगा अगर कोई गाड़ी इस लाइन के बाहर खड़ी हो तो उस पर कार्रवाई होगी। यह डिजिटल लाइन सिर्फ ICCC कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों को ही दिखेगी। इसके लिए आईटी टीम काम में लगी हुई है। डिजिटल सिस्टम में इसका अलर्ट जाएगा। डिजिटल सिस्टम में एक टाइम सेट किया जाएगा। अगर कोई गाड़ी एक तय समय से ज्यादा देर तक सड़क किनारे खड़ी रहती है तो फिर उनका चालान भी काटा जाएगा। गाड़ी की छानबीन के लिए पुलिस को जाएगा कॉल कई घंटे से खड़ी गाड़ियों को मैन्युअली सर्विलांस के जरिए भी देखा जाएगा। इसके बाद संबंधित इलाके के थाने के पुलिस को इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि वह जाकर छानबीन करें। यह सुविधा लागू हो जाने के बाद लॉ एंड ऑर्डर और यातायात दोनों में मदद मिलेगी। यह प्रयोग इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि कई लोग सड़क किनारे दो या तीन दिन तक गाड़ी लगाकर छोड़ देते हैं, जिससे यातायात में काफी परेशानी होती है। कई जगह पर जाम की समस्या भी देखने को मिलती है।