ज्योति और पंजाबी यूट्यूबर के हक में आया ISI एजेंट:नासिर बोला-दोनों बेकसूर, इनसे नहीं मिला; BJP नेता सिरसा के साथ भी हैं मेरे फोटो

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ (पंजाब) के यूट्यूबर जसबीर सिंह के पक्ष में अब पाकिस्तान का यूट्यूबर नासिर ढिल्लों आया है। उसने दावा किया है कि जसबीर सिंह बेकसूर है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह ज्योति मल्होत्रा से कभी नहीं मिला। उसने कहा- आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने पाकिस्तान में सेना के अधिकारियों से ज्योति और जान महल को मिलाया, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, क्योंकि मैं वहां नहीं था। मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। मेरे दोनों मोबाइल की जांच कर लो। हालांकि, ढिल्लों ने कहा कि वॉट्सऐप पर उसकी जसबीर सिंह से बातचीत हुई। उसने बातचीत के अंश भी चैनल पर पेश किए। उसने यह भी माना है कि उसने कुछ समय पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति का पॉडकास्ट किया था। बता दें कि नासिर ढिल्लों पर आरोप है कि वह पूर्व पुलिसकर्मी है और आजकल ISI एजेंट के रूप में काम करता है। वह इंडियन यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स को अपने जाल में फंसाकर उनसे खुफिया जानकारी हासिल करता है। इधर, जसबीर सिंह को शनिवार को पुलिस ने मोहाली जिला अदालत में पेश किया था। अदालत से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। हालांकि, अदालत के बाहर जसबीर के वकील ने कहा था कि पुलिस ने अदालत में नासिर ढिल्लों का कोई जिक्र नहीं किया। नासिर के वीडियो की 4 अहम बातें… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… ज्योति का ISI एजेंट से पॉडकास्ट:ऑपरेशन सिंदूर से 24 दिन पहले कहा- मेरी कोशिश है, ज्यादा से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान घूमने जाएं पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक पॉडकास्ट सामने आया है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के साथ बातचीत कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *