ज्योति ने मोदी-योगी के बाद बाहुबली बृजभूषण से लगाई गुहार:पवन के बचाव में सपना चौधरी, बोलीं- कमर छूने के बाद अंजली मंच पर चुप क्यों रहीं

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पवन सिंह ने ज्योति पर टिकट के लिए पास आने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा मैं भी चाहता हूं घर जाऊं तो बच्चे दरवाजा खोले। ज्योति ने भी आरोपों का जवाब देते हुए कहा बच्चे चाहते थे तो अबॉर्शन की दवा क्यों खिलाते थे। ज्योति ने योगी, मोदी से भी मदद की गुहार लगाई थी। ज्योति सिंह ने अब यूपी के बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह से मदद मांगी है। इधर, हरियाणा की डांसर सपना चौधरी पवन सिंह के बचाव में उतरी हैं। सपना ने कहा कि है कि, अंजली राघव को अगर पवन सिंह का कमर छूना इतना ही बुरा लगा था तो उन्होंने मंच पर ही इसका विरोध क्यों नहीं किया। बृजभूषण बोले- कोर्ट में मामला है, मैं क्या करता हूं लखनऊ में हुए पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बाद उनकी पत्नी ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भावुक अपील करते हुए अपने समाज (क्षत्रिय समाज) के प्रभावशाली नेताओं सुधीर सिंह, सुशील सिंह, धनंजय सिंह और बृजभूषण शरण सिंह से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी। ज्योति सिंह की गुहार के बाद अब अब यूपी के कैसरगंज से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘जब कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है, एक बलिया में और एक बिहार में। ऐसे में बृजभूषण या कोई और क्या कर सकता है। जो कोर्ट तय करेगी वही अंतिम होगा। पवन सिंह के बचाव में आईं सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी डांसर-परफॉर्मर सपना चौधरी का एक पॉडकास्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने कहा- विवाद मेरा पीछा नहीं छोड़ते। जहां जाती हूं विवाद पीछे-पीछे आ जाते हैं। विवादों और मुकदमों की अब तो आदत हो गई है। मुझ पर 35 मुकदमे चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने हरियाणा की एक्ट्रेस अंजलि राघव की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी को बेतुका बताया। लखनऊ में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने सरेआम अंजलि की कमर पर हाथ फेरा था। इसके बाद से यह विवाद सुर्खियों में है। सपना ने कहा कि अंजलि राघव के साथ जब मंच पर यह सब हुआ, तभी विरोध करना चाहिए था। बाद में इसका विरोध किया, यह गलत था। उल्लेखनीय है कि अंजलि राघव ने सफाई दी थी कि मंच पर इस वजह से कुछ नहीं बोल पाई क्योंकि वहां पवन सिंह के फैंस ज्यादा थे। कुछ कहती तो बड़ा विवाद हो सकता था। पवन सिंह और ज्योति सिंह से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *