झज्जर में आयोजित हो रहा जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम के आज अंतिम दिन शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने वाले हैं। आज तीसरे दिन भी बड़े कलाकार गीता पुरम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जोगिंद्र कुंडू, दीपक कपूर एंड पार्टी, गणेश एंड पार्टी, रामवीर आर्यन एंड पार्टी, नटराज वेलफेयर ग्रुप विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही महाभारत नाटक, संवाद, श्लोकाच्चार, रागिनी और समूह नृत्य जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम दिन भर जारी रहेंगे। शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा झज्जर में गीता महोत्सव के अंतिम दिन आज भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे और कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अंत में सभी कलाकारों, प्रस्तुति कारों और टीमों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बीन पार्टी, नगाड़ों, ढोल-ताशों, पारंपरिक नृत्यों और सांस्कृतिक झांकियों से सजी शोभायात्रा शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग देगी। कुलदीप चौक से प्रारंभ होकर शोभायात्रा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम तक पहुंचेगी।