झज्जर में कृषि मंत्री बोले- खाद की किल्लत होगी खत्म:कांग्रेस पर किया कटाक्ष, भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन

हरियाणा में आए दिन हो रही खाद की किल्लत और किसानों को हो रही परेशानी को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने एक नायाब तरीका निकाला है। उससे प्रदेश में न सिर्फ खाद की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होगी, बल्कि हर किसान को समय और जरूरत के हिसाब से खाद भी पूरी मिल सकेगी। इस बात का खुलासा स्वयं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने झज्जर में मीडिया से बातचीत करने के दौरान किया। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार शाम झज्जर में भाजपा के जिला कार्यालय गुरू कमलम के उद्घाटन में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पार्टी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया के साथ पहुंचे थे। झज्जर पहुंचने पर इन सभी पार्टी के नेताओं का भाजपा जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट राजकुमार कटारिया ने उनका स्वागत किया। रविवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय झज्जर कमलम के साथ-साथ प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के जिला कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ऑनलाइन किया गया। उनके साथ इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी थी। पूर्व की सरकारों में रहती थी बुढ़ापा पेंशन वितरण की परेशानी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किए जाने के बाद यहां मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बुढ़ापा पेंशन व अन्य पेंशन के वितरण को लेकर बड़ी परेशानी रहती थी। आए दिन इस मामले में घोटालों की शिकायतें भी मिलती थी। लेकिन भाजपा के हरियाणा में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले इसी समस्या को खत्म कर दिया गया। आज पूरे प्रदेश में इस पेंशन को लेकर कोई भी शिकायत नहीं है। ठीक खाद के मामले में भी सरकार ऐसा ही करने वाली है। हमेशा के लिए खाद की कालाबाजारी होगी खत्म उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में ही सरकार प्रदेश के खाद वितरण को मेरी फसल-मेरा ब्योरा से जोड़ने की तैयारी में है। जिस दिन खाद का वितरण पोर्टल से हो गया उस दिन किसानों की यह परेशानी भी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा जिसकी जितनी फसल पोर्टल पर होगी उसे उसी हिसाब से खाद समय और जरूरत के हिसाब से मिल जाएगी। खाद की परेशानी खत्म हो जाएगी और किसान को फायदा होने के साथ-साथ हमेशा-हमेशा के लिए खाद की कालाबाजारी भी खत्म हो जाएगी। प्राकृतिक खाद की खेती के लिए किया प्रेरित इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के किसानों से रसायनिक खेती करने की बजाय प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि रसायनिक खेती होने की वजह से जहां कैंसर जैसी संक्रामक बीमारियां फैल रही है, वहीं पशु-पक्षियों और जानवरों के लिए भी यह रसायनिक खेती जानलेवा साबित हो रही है। इसलिए किसानों को चाहिए कि अपने व आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्राकृतिक खेती की पैदावार करें। कांग्रेस पर कटाक्ष, पार्टी कार्यालय से होता है संगठन मजबूत इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कार्यालय होता है वहां संगठन मजबूत होता है और पार्टी जब सत्ता में आती है तो वह वहां से दोबारा नहीं जाती। लेकिन कांग्रेस के लिए यह उलटा है। कारण कि जिस पार्टी का संगठन और कार्यालय नहीं होता वह यदि गलती से सत्ता में आ भी जाए तो उसका सत्ता से बाहर होना लगभग संभव हो जाता है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने भी भाजपा के जिला कार्यालय झज्जर कमलम के उद्घाटन मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बंधाई दी और इसे संगठन की मजबूती के लिए पार्टी का बेहतर कदम बताया। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,भाजपा सचिव मनीष बंसल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *