झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में आज सुबह दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान 3 से 4 बदमाश आए और ताबड़तोड़ 2 से 3 गोलियों मारी। जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह साढ़े 6 बजे गांव परनाला की है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सतबीर( 50) के तौर पर हुई है। वह सुबह किराना की दुकान बैठा था, इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। 3 महीने पहले बेटे ने की थी लव मैरिज जानकारी के अनुसार, मृतक के बड़े बेटे ने करीब 3 महीने पहले ही एक लड़की से लव मैरिज की थी। जो गांव में अपनी नानी के घर रहती थी। लव मैरिज करने वाला लड़का शादी के बाद से उसकी बुआ के घर रहने लगा। आशंका है कि इसी को लेकर दुकानदार पर हमला किया गया। गोली चलाने वालों में गांव के युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रही टीम पुलिस के अनुसार, सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव परनाला में दुकानदार को 3 से 4 लड़कों ने गोली मार दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।