झज्जर में थार चालक और पुलिस में बहसबाजी:गाड़ी को रोका तो किया हंगामा, एक घंटे तक लॉक करके बैठा रहा

झज्जर के बहादुरगढ़ में एक ब्लैक कलर की थार गाड़ी में सवार युवक की दादागिरी देखने को मिली है। युवक ने यातायात पुलिस अधिकारियों से बहस करने के बाद गाड़ी भगा दी। हंगामे के कारण सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ दूर आगे गाड़ी को रुकवा लिया। लेकिन आरोपी युवक करीब एक घंटे तक गाड़ी लॉक करके भीतर ही बैठा रहा। इसके बाद वह बाहर निकला तो पुलिस ने उसका चालान काटकर वहां से चलता किया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा। दरअसल, बहादुरगढ़ में एक काले रंग की थार गाड़ी झज्जर की तरफ से बहादुरगढ़ की ओर आ रही थी। यातायात पुलिस के एसीपी दिनेश कुमार ने नूना माजरा में मंदिर के सामने कार नंबर यूपी14एफबी 2626 को रुकवाया। गाड़ी से एक युवक उतरा और दो लड़कियां गाड़ी में ही बैठी रही। चालक ने बताया कि ये उसकी बहनें हैं और वे पेपर देकर दिल्ली लौट रहे हैं। पुलिस अधिकारियों से लगाया फोन एसीपी दिनेश कुमार ने ब्लैक फिल्म लगी होने और सीट बेल्ट नहीं लगाने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि ऑनलाइन चालान कर दो। एसीपी ने कहा कि यहां ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था नहीं है, आपके कोई डॉक्यूमेंट लेकर ही चालान काटा जाएगा। उसने दिल्ली के पुलिस अधिकारियों से मोबाइल पर बात करवाने का प्रयास किया, लेकिन एसीपी दिनेश कुमार ने साफ इनकार कर दिया। आरोपी चालक डॉक्यूमेंट लेने के लिए गाड़ी की तरफ गया और उसने गाड़ी भगा दी। पुलिस ने काटा ब्लैक फिल्म का चालान पुलिस ने भी उसके पीछे गाड़ी लगा दी और टाटा होम्स से कुछ दूर आगे उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकने के बाद भी थार गाड़ी में सवार युवक और युवतियां बाहर नहीं आए। करीब आधा घंटे तक युवक मोबाइल पर अन्य लोगों से बात करता रहा, लेकिन गाड़ी नहीं खोली। वह एक घंटे तक गाड़ी लॉक करके अंदर ही बैठा रहा। बाहर पुलिस के साथ ही राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस दौरान वाहनों की लाइन लगने से जाम लग गया। थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। इसके बाद वह युवक बाहर निकला और पुलिस ने ब्लैक फिल्म और सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा। पुलिस अधिकारियों की नसीहत सुनने और चालान कटवाने के बाद आरोपी गंतव्य की ओर चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने युवाओं में बढ़ती बेपरवाही और नियम तोड़ने की आदत की खूब आलोचना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *